प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेले गये आठ मैच


 हरिद्वार। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग के अनुसार खेल निदेशालय उत्तराखण्ड देहरादून एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में उत्तराखण्ड राज्यस्तरीय (अण्डर-20)बालकों की तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 04से 06 नवम्बर तक न्यू मल्टीपरपज हॉल,वंदना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में किया जा रहा है। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य के विभिन्न जनपदों की 12टीमें शामिल है। इस अवसर पर महेश जोशी अध्यक्ष उत्तराखण्ड कबड्डी एसोसिएशन,श्रीमती शबाली गुरूंग, जिला क्रीडा अधिकारी,ऋषिपाल जिला उपाध्यक्ष कबड्डी संघ हरिद्वार,प्रदीप कुमार उप क्रीडा अधिकारी,प्रजापति कुकरेती मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,रविन्द्र यादव प्रशासनिक अधिकारी एवं अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता के द्वितीय दिन का प्रथम मैच-जनपद ऊधमसिंह नगर एवं रूद्रप्रयाग के मध्य खेला गया,जिसमें ऊधमसिंह नगर 29-25से विजयी रही, प्रतियोगिता का द्वितीय मैच-जनपद देहरादून एवं अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें देहरादून की टीम 37-23 से विजयी रही। तृतीय मैच-जनपद पौड़ी एवं बागेश्वर के मध्य खेला गया जिसमें पौड़ी की टीम 54-36 से विजयी रही,चतुर्थ मैच-जनपद हरिद्वार-ए एवं टिहरी के मध्य खेला गया,जिसमें हरिद्वार-ए की टीम 37-25 से विजयी रही। प्रतियोगिता का पंचम मैच- जनपद हरिद्वार-बी एवं अल्मोड़ा के मध्य खेला गया जिसमें हरिद्वार-बी की टीम 45-18 से विजयी रही,प्रतियोगिता का छठा मैच-जनपद चमोली एवं नैनीताल के मध्य खेला गया जिसमें चमोली की टीम 34-25 से विजयी रही,प्रतियोगिता का सातवां मैच-जनपद रूद्रप्रयाग एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया,जिसमें रूद्रप्रयाग की टीम 43-07 से विजयी रही। आठवां मैच- जनपद पौड़ी एवं नैनीताल के मध्य खेला गया,जिसमें पौड़ी की टीम 30-29से विजयी रही। प्रतियोगिता में आशीष कुमार,सुबोध कुमार,नवीन सैनी,मंजीत सिंह,पवन राणा,अंजेश कुमार ,बिजेन्द्र राठी,श्रीमती शालू तोमर,श्रीमती सुनीता देवी,समीर,सुमित,पुलकित,धीरज एवं गौरव कुमार निर्णायक की भूमिका में रहे।