हरिद्वार। पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार के बीएएमएस द्वितीय वर्ष के छात्रों ने शनिवार को फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान एफएसएल के उपनिदेशक डॉक्टर एम.के.अग्रवाल ने छात्रों को फॉरेंसिक मेडिसिन की विस्तृत जानकारी दी और फॉरेंसिक साइंस में चिकित्सकों की भूमिका एवं दायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने एफएसएलकी विभिन्न प्रयोगशालाओं का दौरा किया,जिनमें भौतिक विज्ञान, फॉरेंसिक बैलिस्टिक,रसायन विज्ञान,जैविक विज्ञान,और साइबर सुरक्षा आदि लैब शामिल थीं। इन प्रयोगशालाओं के माध्यम से छात्रों को फॉरेंसिक साइंस के विभिन्न पहलुओं और आधुनिक तकनीकों की जानकारी प्राप्त हुई। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों के साथ अगद तंत्र विभाग के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष डॉ.आशीष गोस्वामी,डॉ.(प्रो.)नरेंद्र कुमार और डॉ.नेहा बरुआ भी उपस्थित रहे। डॉ.आशीष ने कहा कि निश्चित ही यह भ्रमण छात्रों के शैक्षिक विकास और व्यावसायिक दृष्टिकोण को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।