देवभूमि भैरव सेना संगठन ने फूंका उद्धव ठाकरे का पुतला


 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी व शहर उपाध्यक्ष सौरभ चौहान के नेतृत्व में पुल जटवाड़ा पर प्रदर्शन शिवसेना उद्धव के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका। इस दौरान जिलाध्यक्ष बख्शी चौहान ने कहा कि उद्धव ठाकरे के हिंदू विरोधी बयानों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने कहा है कि हिंदू हितों की लड़ाई लड़ने में सबसे पहला नाम बालासाहेब ठाकरे का आता है। लेकिन हिंदुआंे के खिलाफ बयान दे रहे उद्धव ठाकरे की सोच केजरीवाल और राहुल गांधी जैसी हो गई है। जो भी हिंदूधर्म के विरुद्ध आएगा,उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। पुतला दहन में प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा,हरिद्वार जिला अध्यक्ष बक्शी चौहान,जिला महामंत्री अनिल सैनी, जिला उपाध्यक्ष मोहित सैनी,शहर अध्यक्ष सौरभ चौहान,कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिवाकर वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष लव चौहान,युवा मोर्चा मंत्री सागर चौहान,दीपक साहनी,वंश चौहान ,सचिन कुमार,आशीष भटनागर,बॉबी राजपूत,वेदप्रकाश,बब्बू,विजेंद्र पवार,संजय कश्यप, बिट्टू,आशु आदि शामिल रहे।