शिवालिक कॉलेज में वैव और मोबाईल डवलैपमैंट कार्यशाला का आयोजन


 देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग,देहरादून में कम्प्यूटर सांइस एंव इंजीनियरिंग विभाग के द्धारा दो दिवसीय वेब डवलैपमैंट और मोबाईल ऐप डवलैपमैंट कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आगंतुक अतिथियों के रूप में आषुतोष भारद्धाज,सचिंत वाधवा और कॉलेज के वाईस चेयरमैन अजय कुमार केे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। दो दिवसीय कार्यशाला के अवसर पर विभागाध्यक्ष सरताज खान,संकायाध्यक्ष डॉ.कुन्तल बरूआ एंव डॉ.आंनद कुमार गुप्ता के द्धारा छात्रों का मार्गदर्शन किया गया एंव अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों के द्धारा वेब डवलैपमैंट और मोबाईल ऐप डवलैपमैंट के बारे में तकनीकी जानकारियॉ साझा की। आज के परिवेश में इसकी महत्ता एंव उपलब्धता को विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के द्धारा वेब डवलैपमैंट और मोबाईल ऐप डवलैपमैंट से सम्बन्धित प्रश्नों का प्रयोगात्मक समाधान साझा किया गया। कार्यक्रम में छात्रों द्धारा विभिन्न प्रकार के बैब साईट एंव मोवाईल ऐप का प्रारूप मॉडल तैयार किये गये। इस अवसर पर कॉलेज के कम्प्यूटर सांइस एंव इंजीनियरिंग विभाग के राजकुमार वर्मा,मिस रिचा मिश्रा,आकांक्षा पुण्डीर,पुजा मोर्या,श्रीमती प्रियंका गर्ग, रितिक कुमार,शेफाली बिष्ट,एकता बोरा,खुशप्रीत सिंह एंव कर्मचारीगण ,समस्त छात्र-छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।