हरिद्वार। हाथियों के जंगल से आबादी क्षेत्र में आने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला ग्राम गाड़ोवाली का है। जंगल से निकलकर करीब आधा दर्जन हाथी गाड़ोवाली पहुंच गए। खेलों और घरों के पास हाथियों के झुंड को घूमते देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। हाथी काफी देर तक खेतों में विचरण करते रहे और फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी के वन विभाग को सूचना दिए जाने पर टीम मौके पर पहुंची और हाथीयों को वापस जंगल की और खदेड़ा। ग्रामीणों ने वन विभाग की लचर कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए जंगली जानवरों को आबादी में आने से रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग भी की। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गयी थी और कड़ी मशक्कत के बाद हाथियों को जंगल की और खदेड़ा गया। उन्होंने बताया कि हाथियों को आबादी में आने से रोकने के लिए अलग से एक टीम तैनात की गयी है। दूसरी और सराय बासपास रोड़ स्थित राजलोक कालोनीवासियों ने कालोनी में रोजना जंगली हाथी आने के संबंध में जिलाधिकारी को ईमेल से ज्ञापन प्रेषित कर कालोनीवासियों की सुरक्षा को देखते हुए वन विभाग को हाथीयों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश देने की मांग की है।
गाड़ोवाली पहुंचा हाथियों का झुंड