पुलिस अभियान के दौरान 1831 लोगों का मौके पर सत्यापन
हरिद्वार। जनपद पुलिस का जनपदभर में सत्यापन अभियान जारी रहा। रविवार को प्रातःकाल से चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत 1831लोगों का मौक़े पर सत्यापन किया गया। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन नही कराने पर 87मकान मालिकों पर माननीय न्यायालय का 8,65,000/-कोर्ट चालान व 5,000/-नगद जुर्माना किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा 24व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर 6,000-नगद जुर्माना किया गया।