20 पेटी शराब समेत दो दबोचे


हरिद्वार। थाना बहादराबाद पुलिस ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से देशी शराब की 20 पेटी बरामद हुई हैं। बरामद शराब निकाय चुनाव में खपाने के लिए लायी गयी थी। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त आई-10 कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान एक आई-10 कार को रोककर तलाशी ली गयी तो उसमें देशी शराब की पेटियां लदी मिली। भारी मात्रा में शराब बरामद होने पर पुलिस ने कार सवार विशाल पुत्र बीरम सिंह निवासी ग्राम सड़ोली थाना झबरेडा व राहुल पुत्र जागशेर निवासी रणदेवी थाना नकुड सहारनपुर यूपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में शांतरशाह चौकी प्रभारी एसआई खेमेंद्र गंगवार,कांस्टेबल अंकित कुमार,बलवंत सिंह,अवनेश राणा,चंदन सिंह चौहान शामिल रहे।