वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई,आयरन लेडी इंदिरा गांधी स्मृति बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-2024 संपन्न,

योग और खेल मनुष्य का मानसिक विकास करते हैं- महंत गोविंददास


 हरिद्वार। वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई एवं देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी इंदिरा गांधी स्मृति बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-2024 का आयोजन श्रीमिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज,कनखल के खेल मैदान में किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीपंचायती उदासीन बड़ा अखाड़ा,राजघाट,कनखल के महंत गोविंददास महाराज ने किया। इस अवसर पर महंत गोविंद दास महाराज ने कहा कि योग और खेलों से मनुष्य का शारीरिक और मानसिक विकास होता है और खेल हमें राष्ट्रीय भावना के लिए प्रेरित करते हैं। उद्घाटन समारोह का संचालन उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने किया। कबड्डी का फाइनल मैच डॉ.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी,मायापुर एवं मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी लाठर देवा ब्लॉक गुरुकुल नारसन के मध्य खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में डॉ.हरिराम आर्य इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स अकादमी की टीम विजेता रही,वही मिल्खा सिंह स्पोर्ट्स अकादमी की टीम उपविजेता रही,जबकि तृतीय स्थान गुरुकुलम पतंजलि की बालिका टीम ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कांग्रेस महानगर अध्यक्ष श्रीमती लता जोशी एवं मार्शल आर्ट गेम वूशु एसोसिएशन की सचिव एवं नेशनल कोच आरती सैनी ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी बालिकाओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। लता जोशी और आरती सैनी ने बालिकाओं के उत्साहवर्धन के लिए आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजकों को बधाई दी। आरती सैनी ने कहा कि इससे बालिकाओं में खेल की भावना और अधिक जागृत होगी। उन्होंने खेल जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एथलेटिक कोच भारत भूषण की भूरि-भूरि प्रशंसा की। खिलाड़ियों से आरती सैनी ने आवाहन किया कि वह हमेशा अपने कोच का आदर सम्मान करें क्योंकि कोच ही उन्हें उनके लक्ष्य की ओर ले जाता है कोच उनके गुरु होते हैं गुरु का सम्मान करने की परंपरा हमारे यहां प्राचीन काल से चली आ रही है। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक भारत भूषण ने समापन समारोह का संचालन करते हुए सभी अतिथियों,खेल प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों का आभार जताया। इस अवसर पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने रानी लक्ष्मी बाई और इंदिरा गांधी को विश्व की समस्त महिलाओं का प्रेरणा स्रोत बताया। इस दौरान नगर पालिका के पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर निगम उपेंद्र धीमान,वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट एवं खेल चिकित्सक डॉ.विजय तोमर,नारायणी परोपकारी सेवा संस्थान के अध्यक्ष विक्रम शाह,संजय शर्मा कालू,जितेंद्र शास्त्री,देवानंद थपलियाल,संजय एवं उनके सभी साथी उपस्थित थे। रेफरी निर्णायक की भूमिका मनीषा नेगी और रहमान ने निभाई। कार्यक्रम में विशेष योगदान के लिए बहुगुणा ने पतंजलि योगपीठ परमाध्यक्ष स्वामी रामदेव एवं महामंत्री आचार्य बालकृष्ण और गुरु अमरदास गुरुद्वारा की संचालिका श्रीमती विन्निंदर कोर सौढी का आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने में डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल के साथ अकादमी की पूरी टीम एवं उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रांतीय महासचिव अनिल भास्कर की पूरी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।