विजन 2047 के दृष्टिगत जनपदस्तरीय कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार। अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में सुशासन सप्ताह 19 से 24.दिसम्बर के अन्तर्गत सोमवार को जनपदस्तरीय कार्यशाला का आयोजन कलैक्टेªट सभागार रोशनाबाद में किया गया। उक्त कार्यशाला में सर्वाेत्तम आचरण के अन्तर्गत स्वास्थ्य,शिक्षा,सार्वजनिक कार्य, पब्लिक सर्विस डिलवरी,सार्वजनिक समस्याओं का निस्तारण,विभागों द्वारा किये गये सर्वाेत्तम आचरण तथा विजन 2047 इत्यादि विषयों पर चर्चा की गयी। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नलिनि ध्यानी के द्वारा अपर जिलाधिकारी दीपेन्द्र सिंह नेगी,परियोेजना निदेशक/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी के.एन.तिवारी एवं समस्त उपस्थित जनपदस्तरीय अधिकारियों का कार्यशाला में स्वागत किया गया। कार्यशाला की महत्ता तथा कार्यशाला में चर्चा के बिन्दुओं पर संक्षेप में प्रकाश डाला गया। परियोजना निदेशक के.एन.तिवारी के द्वारा विजन 2047 के विषय में विस्तार से प्रकाश डाला गया। 19 से 24दिसम्बर के मध्य आयोजित सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों में गम्भीरता से कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये। बताया गया कि प्रत्येक कर्मचारी/अधिकारी समय से अपना कार्य करें तथा आम जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण कर आम जनता का विश्वास प्राप्त करने का प्रयास करें एवं सुशासन के कार्य में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। कार्यशाला में आमंत्रित पिरामिल फांउडेशन प्रथम, रजत शहरी एनजीओ,प्रथम फाउडेशन (शिक्षा) के द्वारा स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पोषण के विषय में किये जा रहे कार्याे पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। पिरामिल फांउडेशन द्वारा स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर त्रिस्तरीय अभिसरण (जिला-विकासखण्ड-पंचायत) की परिकल्पना के आधार पर कार्य करने हेतु बल दिया गया। प्रथम फांउडेशन के द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत 03 से 14वर्ष के बच्चो की शिक्षा को बेहतर करने हेतु किये गये कार्याे के बारे में बताया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के.गुप्ता के द्वारा शैक्षिक तकनीकि के अन्तर्गत स्मार्ट क्लास के विषय में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि पहले कई स्कूलो में उपकरण नही थे।सम्रग शिक्षा अभियान के अन्तर्गत 785स्कूलों में स्मार्ट टी0वी0 लगाये गये,जिससे बच्चों की उपस्थिति कक्षा में पहले की तुलना में बेहतर हुई। परिवहन विभाग से सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी,पंकज श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि पंजीकरण,बसो की सूचना व लाईसेंस बनाने का कार्य ऑनलाईन किया जा सकता है।वर्ष 2030 तक 50प्रतिशत वाहनो को ई-वाहन में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश ,मुख्य कृषि अधिकारी गोपाल सिंह भण्डारी,अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई विष्णु दत्त बेंजवाल ,अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम राजेश गुप्ता,एवं सहायक अभियन्ता,जिला पंचायत महेश कुमार एडीएसटीओ नवीन चौहान आदि जनपदस्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।