समारोहपूर्वक मनायी गयी ब्रह्मलीन स्वामी शिवानन्द महाराज की 20वीं पूण्यतिथि
संतो की मौजूदगी के बीच स्वामी देवेंद्र महाराज को बनाया उत्तराधिकारी
हरिद्वार। भूपतवाला स्थित स्वामी शिवानंद आश्रम में पूज्य ब्रह्मलीन स्वामी शिवानन्द महाराज की 20वीं पुण्यतिथि धूमधाम हर्षाेल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर संस्थापक महंत स्वामी नरेशानन्द महाराज ने अपने सेवाभावी शिष्य श्रीस्वामी देवेंद्र महाराज को संत महापुरुषों की गरिमामय उपस्थित में अपना उत्तराधिकारी बनाया,तिलक चादर विधि संपन्न की गई। इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी कमलेशानन्द सरस्वती महाराज ने कहा गुरु शिष्य परम्परा भारतीय संस्कृति की पुरानी परम्परा है गुरु अपने द्वारा गुरु शिष्य परंपरा के अंतर्गत अर्जित किए गये व बनाये गये आश्रम और कुटिया के संरक्षण हेतु अपने योग्य शिष्य को समय रहते उत्तराधिकारी बनाते हैं इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए पूज्य स्वामी नरेशानन्द महाराज ने स्वामी देवेंद्र महाराज को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है ताकि उनकी वृद्ध व्यवस्था मे उनका शिष्य उनकी सेवा टहल कर सके तथा उनके आश्रमों को संरक्षित कर सके उनका विकास कर सके एक गुरु इस लोक से प्रस्थान करने से कई वर्षों पूर्व अपने योग्य शिष्य को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चयनित करते हैं। इस अवसर पर महामंडलेश्वर प्रबोधनन्द महाराज महामंडलेश्वर स्वामी चिद्धविलासानंद महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत विष्णु दास महाराज,महंत सूरज दास महाराज,महंत कमलेशानंद सरस्वती,महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज,महंत दुर्गादास महाराज,सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे।