भाजपा के अनुज सिंह ने किया वार्ड 30 से नामांकन
हरिद्वार। निवृतमान पार्षद भाजपा के अनुज सिंह ने समर्थकों के साथ वार्ड 32नाथनगर से नामांकन किया। अनुज सिंह ने कहा कि वार्डवासियों के हितों में काम करूंगा। वार्ड में सफाई व्यवस्था,बिजली पानी एवं लोगों की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पार्टी द्वारा उन्हें पुनःजिम्मेदारी दी गई है। जनता की उम्मीद पर खरा करूंगा। नगर निगम से संचालित योजनाओं का लाभ सभी वार्डवासियों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। नामांकन करने पहुंचे अनुज सिंह के साथ ललितेंदर नाथ,पवम तायल,जगदीश आहूजा,सुधीर ठेकेदार ,नरेश धीमान,प्रदीप बंसल,स्वदेश चौधरी,कुंवर बाली,सचिन शर्मा,अमित शर्मा,अनुराग सक्ससेना ,जितेन्द्र नाथ,सचिन वर्मा,सचिन,गौरव चौधरी,अमित शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।