डीएसपी के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 32फीसदी ही अभ्यर्थी हुये शामिल
हरिद्वार। सचिव उत्तरखण्ड लोक सेवा आयोग गिरधारी सिंह रावत ने अवगत कराया कि पुलिस उपाधीक्षक (पुलिस दूरसंचार) मुख्य(लिखित (वस्तुनिष्ठ प्रकार)परीक्षा-2024 का आयोजन (बुधवार) को दो सत्रों में (पूर्वाहन 10.00 बजे से 12.00बजे एवं अपराहन 02.00बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक) किया गया। यह परीक्षा हरिद्वार नगर के परीक्षा केन्द्र परीक्षा भवन,उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में सम्पन्न हुई।इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 957अभ्यर्थियों में से सत्रवार उपास्थित एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों का-सत्र/प्रश्नपत्र प्रथम सत्र/प्रश्नपत्र-1 विषय एवं कोड सामान्य हिन्दी,सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन के कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 957 में से उपस्थित 310 तथा अनुपस्थित अभ्यार्थी 647 एवं उपस्थिति प्रतिशत 32.39 रही, इसी प्रकार द्वितीय सत्र प्रश्न पत्र-2विषय एवं कोड इलैक्ट्रॉनिकी और संचार अभियांत्रिकी के कुल पंजीकृत अभ्यार्थी 957 में से उपस्थित 303 तथा अनुपस्थित अभ्यार्थी 654 एवं उपस्थित प्रतिशत 31.66 रहे।