बांग्लादेश मामले में सरकार से की कड़े कदम उठाने की मांग
हरिद्वार। कनखल सन्यास रोड़ स्थित श्री बापेश्वर धाम के महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने बांग्लादेश में घटित हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय की रक्षा करना वहां की सरकार का दायित्व है। ईश्वर बांग्लादेश सरकार को सद्बृद्धि प्रदान करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह बांग्लादेश में घटित हो रही घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में कड़े कदम उठाने चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर भी इस मामले को प्रमुखता से रखना चाहिए। साथ ही भारत के सभी हिंदुओं को एकजुटता प्रदर्शित करते हुए बांग्लादेशी हिंदु भाई बहनों की रक्षा के लिए आवाज उठानी चाहिए। महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति ने हमेशा पूरी दुनिया को राह दिखायी है। पाश्चात्य संस्कृति के दुष्प्रभावों से पीड़ित पूरी दुनिया के लोगों को भारतीय मनीषीयों ने मार्गदर्शन प्रदान कर कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। आज पूरी दुनिया सनातन धर्म संस्कृति,योग व अध्यात्म का अपना रही है। वर्तमान में पूरे विश्व में घटित हो रही घटनाओं से उत्पन्न परिस्थितियों में भी सनातन धर्म संस्कृति ही लोक शांति की राह दिखाएगी। महंत मधुसूदन गिरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संस्कृति धर्म,अध्यात्म, योग आंतरिक चेतना का मार्ग प्रशस्त करती है। सनातन धर्म संस्कृति को अंगीकार करने वाला व्यक्ति स्वयं ही धर्म और सेवा के मार्ग पर चलने लगता है। उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में शांति का वातावरण हो और सभी का जीवन सुखमय हो। यही उनके जीवन का उद्देश्य है। इसके लिए प्रतिदिन 51 सौ माला का जाप करते हैं।