जिमखाना, एचसीसी, वीजी स्पोर्टस व नाईटी नाइन ने जीते मैच
हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार द्वारा आयोजित तीसरी अंडर-14 जिला क्रिकेट लीग के पांचवे दिन नवयुवक बी व जिमखाना,एचसीसी व एसएससीए,वीजी स्पोर्टस व रूड़की यंग,केएलसीए व नाईटी नाईन के बीच लीग मैच खेले गए। नवयुवक बी व जिमखाना के बीच वीजी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नवयुवक बी 13.4 ओवर में 37रन पर आउट हो गयी। जिमखाना की तरफ से देव नेगी ने 7 व अंशुल चाकलान ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना ने 9.4ओवर में 3विकेट पर 39रन बनाकर मैच जीत लिया। जिमखाना के देव नेगी मैन ऑफ द मैच चुने गए। एचसीसी व एसएससीए के बीच ऋषि क्रिकेेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एचसीसी ने 40ओवर में 5विकेट पर 203रन बनाए। जिसमें साहिर शर्मा 98,पीयूष चौहान 37व तनुष्क उनियाल ने 41रन बनाए। एसएससीए की तरफ से तनिष्क गुप्ता,भाविक,नितेश,विदित भारद्वाज ने 1-1विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएससीए 32 ओवर में 109रन पर आउट हो गयी और एचसीसी ने 94रन से मैच जीत लिया। एसएससीए की तरफ से महरूप खान ने 79रन की पारी खेली। एचसीसी की तरफ से साहिर शर्मा ने 3,शिवम यादव ने 2विकेट लिए। आलराउंडर साहिर शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वीजी स्पोर्टस व रूड़की यंग के बीच एसएससीए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते वीजी स्पोर्टस ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 316रन बनाए। जिसमें ऋषभ सिंह 109,अर्णव सैनी 84,निखिल ने 64रन बनाए। रूड़की यंग की तरफ से विहान पंवार ने 3व वंश बर्मन ने 2विकेट लिए। वीजी स्पेार्टस ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी रूड़की यंग को 16.3ओवर में 83रन पर आउट कर 233रन से मैच जीत लिया। वीजी की तरफ से शियान ने 3,अर्णव सैनी व देव गोस्वामी ने 2-2 विकेट लिए। वीजी स्पोर्टस के ऋषभ सिंह मैन ऑफ द मैच चुने गए। केएलसीए व नाईटी नाईन के बीच केएलसीए मैदान पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नाईटी नाईन ने 40 ओवर में 8विकेट पर 211रन बनाए। जिसमें ओम ने 69,शुभ ने 42रन बनाए। केएलसीए की तरफ से अर्पित सैनी ने 3 व अश्विन नेगी ने 2विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी केएलसीए 40 ओवर में 4विकेट पर 160रन बनाकर आउट हो गयी। नाईटी नाईन ने 51रन से मैच जीत लिया। नाईटी नाइन के ओम को मैन ऑफ द मैच चुना गया।एसोसिएशन के सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल,सहसचिव चंद्रमोहन बड़थ्वाल,कुलदीप असवाल,मनोज कुमार अहलावत,राजन राणा, अंकित शर्मा,मोहित शर्मा ने खिलाड़ियों को मैन ऑफ द मैच पुरूस्कार प्रदान किए।