लघु व्यापारियों ने की फेरी समिति की बैठक बुलाने की मांग


हरिद्वार। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में लघु व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य नगर आयुक्त वरूण चौधरी से मिलकर फेरी समिति की बैठक आयोजित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में फेरी समिति के सदस्यों सहित कई लघु व्यापारी शामिल रहे। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लगभग 1वर्ष से नगर निगम प्रशासन द्वारा फेरी समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है। जिससे लघु व्यापारियों को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ और संरक्षण नहीं मिल पा रहा है। कहा कि नगर निगम प्रशासन द्वारा 12वेंडिंग जोन बनाए जाने प्रस्तावित हैं। जिसमें 2000लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर के साथ व्यवस्थित व स्थापित किया जाना है। शहरी समृद्धि योजना के तहत हरिद्वार कॉरिडोर स्मार्ट योजना में भी रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को उचित स्थान देकर नए वेंडिंग जोन बनाए जाने के प्रस्ताव फेरी समिति की बैठक के माध्यम से शासन प्रशासन को भेजे जाएं। मुख्य नगर आयुक्त वरुण चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा एक सप्ताह के भीतर फेरी समिति की बैठक आयोजित कर नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में ?फेरी समिति के सदस्य राजकुमार,कमल सिंह,सुमन गुप्ता,आशा देवी,मान तोमर,तस्लीम अहमद,सुशांत कुमार,धर्मपाल,आजम अंसारी,नईम सलमानी,पूनम माखन, कामिनी मिश्रा,नम्रता सरकार,सीमा,मधु, पुष्पा देवी,सुनीता चौहान,मंजू पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।