बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ

 


हरिद्वार। भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार प्रभावी कार्रवाई करे। भारत सरकार को भी इस विषय को अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर उठाना चाहिए और बांग्लादेश पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि जिस देश में संत महापुरूषों और हिंदुओं पर अत्याचार होता है। उस देश का पतन निश्चित है। बांग्लादेश में हिंदु मठ मंदिरों को तोड़ने वालों और हिंदु समुदाय की संपत्ति लूटने,उनकी हत्या करने वालों को सजा अवश्य मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश अपने ही नागरिकों की सुरक्षा करने में नाकाम हो रहा है। बांग्लादेश सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह और विपक्ष के सभी नेताओं को एकजुट होकर हिंदुओं पर अत्याचारों का विरोध करना चाहिए और अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार बांग्लादेश पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाने चाहिए। भूमा निकेतन के प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों को रोकने व उनकी सुरक्षा के लिए भूमा पीठाधीश्वर स्वामी अच्यूतानंद तीर्थ महाराज की और से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।