अहबाब नगर से निर्दलीय मैदान में उतरे हैदर नकवी

हरिद्वार। समाजसेवी हैदर नकवी ने वार्ड 52अहबाबनगर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नामांकन के बाद हैदर नकवी ने कहा कि वार्ड के लोगों से सलाह मशविरा करने के उपरांत उन्होंने पार्षद का चुनाव लड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि वे जनसेवा के लिए चुनाव मैदान में उतरे हैं। यदि जनता ने मौका दिया तो अहबाबनगर को आदर्श वार्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। नगर निगम योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्रत्येक वार्ड वासी को दिलाएंगे। 

वार्ड 5 न्यू शिवालिक नगर से कांग्रेस की भावना राणा ने किया नामांकन 

हरिद्वार। नगर पालिका शिवालिकनगर के वार्ड 5 न्यू शिवालिकनगर से भावना राणा पत्नि मोहन सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया। भावना राणा ने कहा कि न्यू शिवालिकनगर की समस्याओं को हल करने में योगदान दूंगी। महिलाओं के उत्थान को लेकर भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिजली,पानी,सफाई व्यवस्था एवं जलभराव की समस्या से वार्डवासियों को निजात दिलाने में भी योगदान करूंगी। मोहन सिंह व पंडित नरेश ने कहा कि भावना राणा निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगी। महिलाओं के हितों में समर्पित होकर काम करेंगी।इस दौरान राकेश,शुगर सिंह,शिवानी शर्मा,नीलम श्रीवास्तव ,कविता शर्मा,पूनम रावत,मानवी आदि मौजूद रहे। 

वार्ड 50 से कांग्रेस की नीलोफर अंसारी ने किया नामांकन 

हरिद्वार। वार्ड 50मैदानियान से कांग्रेस की नीलोफर अंसारी ने नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने पहुंची नीलोफर अंसारी के साथ उनके पति शाहबुद्दीन अंसारी,आशु खान,इकराम ठेकेदार,मुजम्मिल,फैज आलम,तोशीफ,साजिद अंसारी,अज्जू खान,निवृतमान पार्षद इसरार अहमद,मन्नू,नोमान,सैफ आदि समर्थक मौजूद रहे। नीलोफर अंसारी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें दूसरी बार मौका दिया गया। पार्टी और क्षेत्र की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए जीत दर्ज कर पार्टी को मजबूत करेंगी। वार्ड में प्राथमिकता के साथ विकास कार्य कराना ही उनका लक्ष्य है। शाहबुद्दीन अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधाराओं का प्रचार प्रसार एवं पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने का काम लगातार किया जा रहा है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों का आभार जताया।