जनता को सभी सुविधाएं दिलाना और शहर का इंदौर की तर्ज पर विकास करना ही लक्ष्य-सुनील सेठी
हरिद्वार। होटल राज में सुनील मनोचा के संयोजन में आहुत बैठक में महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने जनता की समस्याएं सुन कर उन समस्याओं के निदान का भरोसा लोगो को दिया। सुनील मनोचा एवं मुकेश अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम संबंधित कई समस्याओं के निदान को निगम में चक्कर काटने पड़ते है। हम ऐसा जनप्रतिनिधि चाहते है जो जनता के द्वार तक निगम की सुविधाएं लाए ओर वार्डाे के साथ हरिद्वार का विकास करे। बैठक के दौरान लोगों ने शहर की कुछ मुख्य समस्याओं टूटी सड़के,आवारा पशु,पथ प्रकाश की व्यवस्थाएं,हरकी पैड़ी से भिखारियों असमाजिक तत्वों को हटाए जाने की मांग,बंदरों और कुत्तों के आतंक से मुक्ति मुख्य रूप से सुधारने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी से सुनील सेठी को मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की मांग रखते हुए एक स्वर में सेठी का समर्थन कर जीत का भरोसा पार्टी को दिया। सुनील सेठी ने बैठक में विचार रखते हुए सभी का आभार जताते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि वो हर समस्या के लिए प्रयास करेंगे और उन्हें दूर करने किए प्रयासरत रहेंगे। 60वार्डाे की जनता को समस्त सुविधाएं मिले यही मेरा लक्ष्य है। मेरा सपना हरिद्वार को इंदौर की तर्ज पर भव्य बनाने के साथ निगम की हर मूलभूत सुविधा जनता के द्वार तक लाना है। जिसके लिए जनता और व्यापारियों का भरपूर आशीर्वाद भी मुझे मिल रहा है। बैठक में मुख्य रूप से रवि बांगा,सोनू चौधरी,हरीश अरोड़ा,राकेश सिंह,एसके सैनी ,अनिल कोरी,भूदेव शर्मा,विनेश शर्मा,बंटी प्रकाश, राहुल शर्मा,गगन शर्मा,सचिन अग्रवाल, आशीष शर्मा,दीपक कुमार,पंकज शर्मा,प्रमोद कुमार,राजवीर सिंह,धर्मपाल सिंह मौजूद रहे।