घरों, दुकानों एवं कार्यालयों को भव्य रूप देने के लिए खुला टाइलवाला शौरूम
हरिद्वार। व्यवसायी दुर्गेश उनियाल द्वारा एसएम पब्लिक स्कूल पुलिया जगजीतपुर में खोल गए टाइल शोरूम टाइलवाला का शुभारंभ गुजरात से आए कैपरो कंपनी के अतुल भाई,शेखर, हिमांशु एवं प्रतिष्ठाप के स्वामी दुर्गेश उनियाल ने रिबन काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर अतुल भाई ने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाता है। ग्राहकों को पसंद के हिसाब से मजबूत टाइल्स प्रदान की जाएगी। दुकानों, घरों एवं ऑफिस कार्यालय को भव्य रूप देने के लिए टाइल्स का उपयोग करें। उपभोक्ताओं के लिए खरीदारी पर विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। शेखर ने कहा कि अच्छी गुणवत्ता की टाइल्स का प्रयोग करना चाहिए। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार ही टाइल वाला दुकान पर ग्राहकों को निश्चित रूप से फायदा होगा। प्रतिष्ठान स्वामी दुर्गेश उनियाल ने कहा कि अब धर्मनगरी के लोगों को इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे उच्च गुणवत्ता की टाइल्स मिलेगी। मध्यम वर्ग के लोगों के लिए भी विशेष ध्यान रखा गया है। विभिन्न कलर में वॉटरप्रूफ टाइल्स उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। इस दौरान पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ,दीपक पांडे,मनीष कर्णवाल,हिमांशु,संदीप,नवीन,पुरूषोत्तम चौहान आदि ने दुर्गेश उनियाल को बधाई दी।