सप्तऋषि आश्रम में मालवीय जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,

कल महामना की याद में किया जाएगा हवन,


हरिद्वार। श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब,नईदिल्ली के तत्वावधान में उत्तरी हरिद्वार भूपतवाला में स्थित सप्तऋषि आश्रम में महामना मदन मोहन मालवीय की जयंती की पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब,नईदिल्ली की आमसभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर देशबंधु ने की। उन्होंने सभा के साल भर के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल सुबह 25 दिसंबर को 9रू00 बजे  मालवीय जी की जयंती के अवसर पर सप्तऋषि आश्रम में यज्ञ का आयोजन किया जाएगा और उसके बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा पंजाब नई दिल्ली की स्थापना मालवीय जी के निर्देश और प्रेरणा से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त महाराज ने की थी। श्रीसनातन धर्म प्रतिनिधि सभा द्वारा संचालित भारत के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर सभा के कार्यकारी अध्यक्ष इंद्र मोहन गोस्वामी,डॉ भारती बंधु,प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा आदि उपस्थित थे।