मांस की दुकानों से हो रही भावनाएं आहत-चरणजीत पाहवा

हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन द्वारा दुर्गा चौक के समीप चिकन सेंटर खोले जाने का विरोध करते हुए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन दिया। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने कहा कि दुर्गा चौक के पास मांस की दुकान नहीं खोली जानी चाहिए। दुर्गा चौक के समीप मांस की दुकान खुलने से लोगों की भावनाएं आहत होंगी। पाहवा ने कहा कि नगर मजिस्ट्रेट और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को इससे अवगत करा दिया गया है। पाहवा ने कहा कि कहा कि श्री राम चौक से लेकर कोतवाली ज्वालापुर तक दर्जनों चिकन सेंटर अवैध रूप से चल रहे हैं। इन सब पर कार्रवाई होनी चाहिए। कार्रवाई नहीं किए जाने पर देवभूमि भैरव सेना संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।