हरिद्वार। विकासखंड कार्यालय बहादराबाद में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर 2024 अभियान के रूप में बहुउद्देशीय शिविर/कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं का स्टाल लगाते हुए संचालित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में विकासखंड के जनप्रतिनिधियों द्वारा कुल 10शिकायतें प्रस्तुत की गई,जिसमें 03शिकायतें उरेडा विभाग,02राजस्व विभाग,01जल संस्थान,2लोक निर्माण विभाग,01शिक्षा विभाग एवं 01ग्राम्य विकास से संबंधित प्राप्त हुई। उरेडा विभाग से संदीप कुमार,परियोजना अधिकारी द्वारा एक दो एवं तीन किलो वाट वाले सोलर प्लांट में विभाग के द्वारा मिलने वाली सब्सिडी के संबंध में अवगत कराया गया,पशुपालन से चुनराज सिंह फार्मेसी अधिकारी द्वारा ऋण से संबंधित योजनाओं एवं किसान क्रेडिट कार्ड के संबंध में जानकारी प्रदान की गई,समाज कल्याण विभाग से शालिनी बलोदी द्वारा मौके पर विभिन्न पेंशन योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया,एवं पेंशन धारकों को अनिवार्य रूप से बैंक से डीबीटी करने का अनुरोध किया गया। ग्राम्य विकास विभाग से सहायक खंड विकास अधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना,मनरेगा योजना,एनआरएलएम के संबंध में विस्तार से बताया गया। उद्यान विभाग से मदनलाल उद्यान सहायक द्वारा पॉली हाउस निर्माण हेतु मिलने वाली सब्सिडी के संबंध में जानकारी दी गई,कृषि विभाग से सुमित कुमार सैनी,सहायक कृषि अधिकारी द्वारा किसान सम्मन निधि के संबंध में एवं यंत्रीकरण योजना के संबंध में जानकारी दी गई। खाद्य आपूर्ति से मृत्युंजय द्वारा अवगत कराया गया कि तीन प्रकार के राशन कार्ड जारी किए जाते हैं परंतु वर्तमान में लक्ष्य पूर्ण होने के कारण गुलाबी एवं सफेद राशन कार्ड नहीं बनाएं जा रहे हैं। यदि किसी के पास राशन कार्ड नहीं है तो वह एपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड हरिद्वार से अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के संबंध में बताकर युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रेरित/जागरुक किया गया। अर्जुन सिंह प्रभारी सहायक निदेशक रेशम विभाग द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। खंड विकास अधिकारी बहादराबाद मानस मित्तल द्वारा विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया गया तथा मौके पर उपस्थित ग्रामीणों की समस्या के निवारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया।