पेंशनर्स दिवस पर पेंशनरों ने मांगों को लेकर प्रधानमंत्री व दोनो राज्यों मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
हरिद्वार। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड राज्य के पेंशनर्स ने 42वंे पेंशनर्स पेशंस दिवस पर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री तथा उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा। ज्ञापन में पेंशनरों ने आठवां वेतन आयोग जल्दी गठित करने की मांग जारे शोर से उठाया। पेंशनरर्स सम्नवित मंच के 11सूत्रीय मांग पत्र में वर्ष 1958 में लागू पेंशन प्रणाली जो सरकार द्वारा अप्रैल 2004 से समाप्त कर दी गई है,को मूल रूप में लागू करने की मांग की गई है। उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजकीय पेंशनर्स समन्वित मंच के निर्धारित कार्यक्रम के तहत दोनों राज्यों के पेंशनर्स चंद्राचार्य चौक पर इकट्ठा होकर रोशनाबाद जिला मुख्यालय पहुंचे,जहां सभा करने के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सम्वनित रूप में पेंशनर्स ने सरकार पर वरिष्ठ नागरिक श्रेणी के वयोवृद्व पेंशनरों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। इस अवसर पर मंच के संयोजक मंडल ने सभा में विभिन्न स्तर पर हो रहे पेंशनर्स के शोषण पर नाराजगी जताते हुए समस्याओं के निराकरण की मांग की है। मंच के मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर ने 11सूत्रीय मांग पत्र पढ़कर सुनाया। पेंशनर्स दिवस के इतिहास तथा महत्व पर भी प्रकाश डाला। ज्ञापन में अष्टम वेतन आयोग का शीघ्र गठन करने,01अप्रैल 2004 से समाप्त पेंशन प्रणाली पुन स्थापित करने, पेंशन राशिकरण की धनराशि की कटौती 10वर्ष के पश्चात बंदकर अधिक वसूली गई धनराशि को पेंशन के खाते में जमा करने, जनवरी 2020 से जून 2021तक कोरोनाकाल में फ्रिज किए गए महंगाई भत्ते व महंगाई राहत को बहाल करने तथा 50ःमहंगाई भत्ते व राहत को वेतन पेंशन में मर्ज करने,पेंशन राशि को आयकर से मुक्त करने,राजकीय पेंशनर्स को निजी अस्पतालों में ओपीडी सेवाओं में निशुल्क चिकित्सा सुविधा अखिल भारतीय सेवाओं केंद्र सरकार के पेंशनर्स की भांति उनके निवास के राज्य में उपलब्ध कराने,30जून,31 दिसंबर को सेवानिवृत्ति पेंशनर्स को नेशनल इंक्रीमेंट स्वीकृत कर सेवा निवृत्ति के अगले दिन से बढी पेंशन राशि का एरिया सहित भुगतान करने,पेंशनर्स युवा पारिवारिक पेंशनर्स को रेल व रोडवेज किराया में छूट देने,उत्तर प्रदेश शासन की भांति प्रतिवर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर्स दिवस का आयोजन करने,दैनिक वर्क चार्ज अंशकालिक श्रमिक,संविदा कर्मचारियों को नियमित कर उनके द्वारा की गई सेवा को सेवानिवृत्त हेतु जोड़े जाने की मांग प्रधानमंत्री के साथ-साथ दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री से की गई है। ज्ञापन देने वालों में सम्मिलित मंच के मुख्य संयोजक जे.पी.चाहर के अलावा बीपी चौहान,इंजीनियर बीपी सिंह सैनी, इंजीनियर एलसी पांडे,आरके जोशी,अनिरुद्ध शर्मा,मनोज शर्मा,आर.के अस्थाना, इंजीनियर आरसी उपाध्याय, सूर्यवंश सिंह,मंजू सिंह, प्रकाश जोशी, मधु सिंह, ओपी यादव,हरिनारायण जोशी,सत्यवीर सिंह,रामवीर सिंह,राम पंकज गुप्ता,एसएस चौहान,सतीश चंद्र,पीके सिंह शिवकुमार शर्मा, सतीश कुमार,अतर सिंह सहित अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे।