नशे में वाहन चलाते मिले तीन पर लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई



हरिद्वार। नववर्ष के दृष्टिगत ड्रिंक एंड ड्राईव अभियान चलाते हुए रानीपुर कोतवाली पुलिस ने नशे में वाहन चला रहे तीन लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहनों को सीज कर दिया। सडक दुर्घटनाओ की रोकथाम एवं नववर्ष के दृष्टिगत रानीपुर पुलिस द्वारा नशे में वाहन चलाने वाले चालको के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें रविवार की रात्रि रानीपुर पुलिस द्वारा टीमें बनाकर अलग-अलग स्थानो पर नशे में वाहन चलाने वालो की संघन चैकिंग करते हुए बैरियर न.6 गैस प्लांट के समीप नशे में बाइक व कार चला रहे तीन लोगों अभिषेक,राजकुमार व कार्तिक का मेडिकल कराने के बाद 2 कार व एक बाइक को सीज कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी,एसआई विकास रावत,एसआई अर्जुन कुमार,कांस्टेबल राजेंद्र रौतेला,कांस्टेबल संजय रावत,कांस्टेबल सुमन डोभाल शामिल रहे।