प्रोफेसर डा.शिवकुमार चौहान को मिला शिक्षा गौरव सम्मान
हरिद्वार। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे एसोसिएट प्रोफेसर डा.शिवकुमार चौहान को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नई दिल्ली मे आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर सम्मानित किया गया। डा.शिवकुमार चौहान को सामाजिक गतिविधियों मे सक्रिय भूमिका एवं जागरूकता कार्यक्रमों के अलावा शिक्षा के क्षेत्र मे किये जा रहे अनुकरणीय कार्याे के संदर्भ मे महाराणा प्रताप शिक्षा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बिहार के पूर्व सांसद आनन्द मोहन,राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर,सुप्रीप कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता डा.ए.पी.सिंह द्वारा डा.शिवकुमार चौहान को प्रदान किया गया है। सम्मान प्राप्त करने पर डा.चौहान ने बताया कि महाराणा प्रताप गौरव सम्मान शिक्षा एवं सामाजिक सरोकार से जुडी हस्तियों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। जिसके लिए शिक्षाविद्वों की ज्यूरी द्वारा नामों का चयन किया जाता है। वर्ष 2024 के लिए इस पुरस्कार के लिए डा.शिवकुमार का चयन किया गया है। कार्यक्रम मे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के महामंत्री अनिल चंदेल,ठाकुर डिम्पल राणा,सुप्रीम कोर्ट मे कृष्ण जन्मभूमि प्रकरण की अधिवक्ता रीना एन.सिंह, दिल्ली पुलिस आयुक्त एके सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डा.शिवकुमार चौहान को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।