श्री वैश्य बंधु समाज की महिला विंग ने महिलाओं को दी स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
हरिद्वार। श्रीवैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की बैठक बाईपास मार्ग स्थित होटल में आयोजित की गयी। बैठक में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गयी। महिला विंग की संस्थापक शशी अग्रवाल ने कहा कि महिलाएं परिवार में व्यस्तता के चलते अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती है। सभी महिलाओं को परिवार के साथ स्वयं के स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो परिवार पर अधिक ध्यान केंद्रित कर पाएंगी। क्योंकि नारी ही पूरे परिवार की शक्ति और एकता का प्रतीक होती है। यदि महिला शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं होगी तो परिवार की देखभाल भली भांति नहीं कर पाएगी। बैठक के दौरान डा.अलका सिंगल,डा.मोनिका,डा.सोनम अग्रवाल ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जरूरी टिप्स दिए। इस दौरान पिंकी अग्रवाल,शशी अग्रवाल,अंजना गुप्ता,दीपा अग्रवाल,संगीता,आंचल जायसवाल,सविता गुप्ता,बबली गुप्ता,प्राची,हिमानी अग्रवाल,ब्रिजेश कंसल, मीना गोयल,अंजलि गर्ग,गीता गुप्ता,नमिता गुप्ता आदि महिलाएं मौजूद रही।