देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने मांगा भाजपा से मेयर टिकट

 हरिद्वार। देवभूमि भैरव सेना संगठन के प्रदेश सचिव चरणजीत पाहवा ने भाजपा से हरिद्वार नगर निगम मेयर सीट से टिकट दिए जाने की मांग की है। भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल को दिए आवेदन में चरणजीत पाहवा ने कहा कि वे पिछले 26 वर्ष से धर्मनगरी हरिद्वार की मर्यादा के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस संघर्ष में उनके खिलाफ दर्जनों मुकद्मे भी दर्ज हुए हैं। धर्मनगरी की मर्यादा के लिए संघर्ष में उनकी सारी सम्पत्ति बिक गयी। उनके संघर्ष को देखते हुए उन्हें भाजपा से मेयर पद का उम्मीदवार बनाए जाए। चरणजीत पाहवा ने कहा कि यदि भाजपा ने मौका दिया तो मेयर पद पर जीत हासिल करने के बाद हरिद्वार धर्मनगरी की मर्यादा को बचाने के लिए बॉयलाज का पालन सुनिश्चित करेंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप हरिद्वार का विकास करेंगे।