भाजपा की ओर से मेयर प्रत्याशी घोषित
हरिद्वार। भाजपा ने अंततोगत्वा हरिद्वार मेयर सीट के लिए निवृतमान पार्षद किरण जैसल के नाम पर ही मुहर लगा दी है। रविवार को पार्टी हाईकमान ने उनका नाम फाइनल कर दिया। किरण जैसल मायापुर क्षेत्र से तीन बार की पार्षद हैं। उनके पति सुभाष चंद भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह पालिका के दौर में उपनेता प्रतिपक्ष भी रहे हैं। सुभाषचंद को हरिद्वार विधायक व पूर्व मंत्री मदन कौशिक का निकटस्थ माना जाता है। किरण जैसल के रूप में भाजपा के कांग्रेस के समक्ष मजबूत चुनौती रखने से हरिद्वार मेयर का चुनाव रोचक हो चला है। टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों ने मौके पर पहुचकर स्वागत किया।