भाजपा से नाराज निर्वर्तमान पार्षद नेपाल सिंह ने कांग्रेस का दामन धामा

हरिद्वार। बीजेपी की सूची आने के बाद नाराज़ लोगों का दल बदलने का काम शुरू हो गया। वार्ड 34 अंबेडकरनगर के बीजेपी से निवर्तमान पार्षद नेपाल सिंह पार्टी छोडकऱ कांग्रेस में शामिल हो गए। भाजपा से उनका टिकट कटने पर यूनियन भवन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तीर्थपाल रवि के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर के द्वारा सदस्यता पत्र सौंपते हुए कांग्रेस में शामिल किया। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद नेपाल सिंह ने कहा कि बीजेपी की करनी और कथनी में बहुत अंतर है। बीजेपी सिर्फ दलितों का अपमान करती है। भाजपा के कुछ नेता बाबा साहेब के बारे में गलत टिप्पणी भी करते है,जिससे दलित समाज में भारी रोष है। कांग्रेस पार्टी जिसे भी टिकट देगी,उसका पूरी निष्ठा से समर्थन किया जाएगा। इस अवसर पर निवर्तमान पार्षद कैलाश भट्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष अनुसूचित विभाग सुनील कुमार,पुनीत कुमार, अमित ,नारायण कुमार,मुकर्रम अंसारी,नवीन चिंटू,सोनू आदि मौजूद रहें