सनातन धर्म और संस्कृति को समर्पित था ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानन्द महाराज का जीवन: महंत विवेकानंद
हरिद्वार। आनंद आश्रम भूपतवाला के परमाध्यक्ष महंत विवेकानंद महाराज के सानिध्य मे ंब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द महाराज की 17वीं पुण्यतिथि श्रद्वाभाव से मनाई गई। इस अवसर पर आचार्य गरीबदासी की अमृतवाणी एवं रामचरितमानस का पाठ किया गया। योगाचार्य कर्मवीर महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द महाराज का समूचा जीवन सनातन संस्कृति धर्म और समाज को समर्पित रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत सनातन की रक्षा के लिए समाज को जागरूक किया। महंत विवेकानंद महाराज ने कहा कि दादागुरु ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी शंकरानन्द महाराज ने जीवन भर समाज को सदा सत्य का मार्ग दिखाया और संस्कारवान बनने की बात कही। उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर श्री आनंद आश्रम भूपतवाला को दिन-प्रतिदिन सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत करने की दिशा की ओर अग्रसर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में यदि बच्चे संस्कारवान होगे तो सनातन धर्म संस्कृति को मजबूत किया जा सकता है। हमे ंअपने बच्चो ंको शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी सिखाने चाहिए। महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानन्द महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानन्द महाराज का समूचा जीवन सनातन को समर्पित रहा।उन्होंने जीवन भर समाज को नई दिशा प्रदान करने का काम किया। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज के संचालन में आयोजित पुण्यतिथि पर महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद,महामंडलेश्वर अनंतानंद,योगाचार्य कर्मवीर ,ऋषिशेश्वरानंद,महंत योगेंद्रानंद शास्त्री,महंत केशवानंद,जयसिंह मावी,दयाल सिंह कामरा,जगत मावी,ब्रह्मपाल नागर,प्रदीप भाटी,बालकिशन भाटी,कबीर,अशोक,दिनेश मावी,राजनारायण भाटी, वचन भाटी,किशोर डिसूजा,वेद नागपाल,हरिमद्दा,नितिन मावी,बबलू कालरा,जोगेंद्र यादव,कपिल जौनसारी,कुलदीप भाटी,नि.पार्षदअनिरुद्ध भाटी,रवि भाटी,भाजपा नेता राजीव भट्ट,समाजसेवी सूरज शर्मा,आदर्श पांडे,संदीप गोस्वामी,अनुपम त्यागी,प्रमोद पाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।