निकाय चुनाव से जुडे कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु भेल कन्वेशन हॉल का किया निरीक्षण

 


हरिद्वार। परियोजना निदेशक/प्रशिक्षण व्यवस्थापक के.एन.तिवारी ने अवगत कराया कि मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक/प्रशिक्षण के द्वारा स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण सत्रों के सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए बीएचईएल कन्वेंशन हॉल,हरिद्वार का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के समय परियोजना निदेशक प्रभारी अधिकारी -प्रशिक्षण,अधिशासी अभियन्ता,लो.नि.वि.प्रा.ख./प्रभारी अधिकारी,विद्युत,फर्नी.एवं बैरि.,जिला पूर्ति अधिकारी/प्रभारी अधिकारी,जलपान एवं भोजन व्यवस्था,एवं बीएचईएल के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। मुख्य विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) आकांक्षा कोण्डे ने अवगत कराया कि द्वारा बीएचईएल कन्वेंशन हॉल के अन्दर एवं बाहर समुचित साफ -सफाई की व्यवस्था न होने पर रोष व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद,शिवालिकनगर को प्रशिक्षण तिथियों से एक दिन पूर्व एवं प्रशिक्षण के दिन तथा प्रशिक्षण के उपरान्त बीएचईएल कन्वेंशन हॉल के अन्दर एवं बाहर समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था हेतु सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने के आदेश दिये गये। इसकेे अतिरिक्त अधिशासी अभियन्ता, लोनिविप्रा.ख./प्रभारी अधिकारी,विद्युत,फर्नी.एवं बैरि०,नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024,हरिद्वार को निर्देश दिये गये कि प्रशिक्षण हेतु साउण्ड सिस्टम,उपस्थिति कॉउन्टरों पर साईनेज,फर्नीचर व लॉजिस्टिक सपोर्ट हेतु संबंधित को निर्देशित करना सुनिश्चित करें कि वह बीएचईएल कन्वेंशन हॉल में कार्यरत बीएचईएल के स्टाफ से समन्वय स्थापित करते हुए उक्त व्यवस्था ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें।