लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार महिला की जमानत याचिका खारिज
हरिद्वार। लाखों रुपए की स्मैक के साथ पकड़ी गई महिला की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 8दिसंबर 2024की रात्रि को ज्वालापुर कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक सोनल रावत अपने सहकर्मियों के साथ थाना क्षेत्र में गस्त पर थी। जब वे गश्त करती हुई भगत सिंह चौक से पहले सार्वजनिक शौचालय के पास पहुंची तो उन्हें वहां पर बुर्का पहने हुए एक महिला सड़क पर खड़ी मिली थी। जो पुलिस को देखकर रेलवे लाइन की तरफ तेजी से जाने लगी थी। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया तो उक्त महिला ने अपने बैग से एक पन्नी निकाल कर फेंकने लगी थी। तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया था।पन्नी को खोलकर देखने पर उसमें स्मैक रखीं मिली थी।जिसका इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर वजन 105 ग्राम पाया गया था। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम शमा पत्नी मुन्तयाज निवासी कुरैशी जीवनगढ़ थाना विकास नगर जिला देहरादून बताया था। पुलिस को पूछताछ पर महिला ने बताया था कि उक्त स्मैक वह बरेली उत्तर प्रदेश से लेकर आई है और हरिद्वार में कोई व्यक्ति स्मैक लेने आने वाला था,जिसका वह इंतजार कर रही थी। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपी महिला की जमानत याचिका न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद खारिज कर दी है।