जनता का आशीर्वाद मिला,तो हरिद्वार का धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप होगा शहर का विकास: किरण जैसल

 भाजपा की मेयर प्रत्याशी घोषित होने पर किरण जैसल का जोरदार स्वागत


हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए नगर निगमों की लिस्ट जारी कर दी है। हरिद्वार नगर निगम से भाजपा ने किरण जैसल को अपना मेयर प्रत्याशी बनाया है। किरण जैसल का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला पहनाकर जोर दार स्वागत किया गया। किरण जैसल ने कहा कि धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप शहर का विकास और योजनाओं को लाभ लोगों तक पहुंचाएंगी। उन्होंने कहा कि वे और उनका परिवार लंबे समय से भाजपा संगठन से जुड़़े रहे हैं। संगठन की और से सौंपे गए दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए क्षेत्र के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने और संगठन की रीति नीतियों के प्रचार प्रसार में भी योगदान किया जायेगा। यदि जनता ने अपना सहयोग दिया तो धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप शहर का विकास करने के साथ-साथ नगर निगम की योजनाओं और सुविधाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। गौरतलब है कि दो बार सभासद और नेता प्रतिपक्ष रहे वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद की धर्मपत्नी किरण जैसल स्वयं भी लगातार दो बार पार्षद रही हैं। सभासद रहे सुभाषचंद प्रदेश में सर्वाधिक मतों से सभासद पद पर जीत दर्ज करने का रिकार्ड भी बना चुके हैं। किरण जैसल ने भी लगातार खासे अंतर से पार्षद पद पर जीत दर्ज की है। इस दौरान नगर विधायक मदन कौशिक और विधायक आदेश चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से निगम चुनाव जीतकर दर्ज करेगी। हरिद्वार आज भी भाजपा का मजबूत किला है दोनों नेताओं ने कार्यकर्ताओं को वार्ड स्तर पर तैयारी में जुड़ जाने का आवान किया। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने घोषित प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल को बधाई दी। भाजपा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल का गंगा पूजन कल 30दिसंबर को प्रातः 10ः00बजे हरकी पौड़ी पर किया जाएगा और नामांकन दोपहर 1ः00 बजे रोशनाबाद में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनके नामांकन के समय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत,चुनाव प्रभारी ज्योति प्रसाद गैरोला सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में नगर विधायक मदन कौशिक विधायक,आदेश चौहान,जिलाध्यक्ष संदीप गोयल,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी,पूर्व महापौर मनोज गर्ग,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजन चतुर्वेदी,रीता चमोली,सपना शर्मा,प्रीति गुप्ता,सरोज जाखड़,व्यापारी नेता सुनील शेट्टी,संजीव चौधरी,राजेंद्र भट्ट,सुशांत भट्ट,जगमोहन कौशल,राजीव गावड़ी,नरेश गोयल,अश्वनी कुमार,विष्णु शर्मा,राजू मिनोचा,हितेश शर्मा,दीपक शर्मा ,भूपेंद्र कुमार,हिमांशु,दीपाली,मोनिका,बिहार,निशा पुंडीर,निशा नौटियाल,सिद्धार्थ कौशिक,सुषमा चौहान,नवीन अग्रवाल,गंगा आश्रम चंदेरिया,चंद्रशेकर कुर्र,संजय वर्मा,विजय शर्मा,सचिन भारद्वाज ,उज्ज्वल पंडित,ललित रावत,हितेश शर्मा,रमेश गौड आदि उपस्थित थे।