चरस समेत दो गिरफ्तार किए

हरिद्वार। थाना पथरी पुलिस ने चरस समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। नशीले पदार्थो की तस्करी और बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गुर्जर बस्ती दौडबसी रोड़ से बाइक सवार दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 210ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम रामकुमार पुत्र इन्द्र सिंह व सुशील पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम जसपुरा रणजीतपुर कोतवाली लकसर बताया। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त बाइक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस टीम में एसआई सुधांशु कौशिक, कांस्टेबल रविदत्त भट्ट व सतेंद्र शर्मा शामिल रहे।