शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में वर्चुअल सत्र का सफलतापूर्वक समापन
देहरादून। शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में शुक्रवार को इंफोसिस स्ंिप्रग बोर्ड के सहयोग से कम्प्यूटर साइंस विभाग द्धारा ऑनलाईन फ्री स्पेशलाईजेशन कोर्स का विद्याथियों के लिए आयोजन किया गया जिसमें अतिथि सुश्री नेहा अंतिल ने महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी। इस अवसर पर विभाग के हेड सरताज खान ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। सुश्री नेहा अंतिल ने इंफोसिस स्ंिप्रग बोर्ड की तरफ से प्रत्येक छः माह में इस तरह के कार्यक्रमों में रजिस्टर होने के लिए निःषुल्क स्पेशलाईजेशन कोर्स करने,प्रमाण पत्र,पंजीकरण करने आदि के बारे में विस्तार से बताया और इसका लाभ लेने पर जोर दिया। इस अवसर पर सुश्री नेहा अंतिल ने तकनीकी शिक्षा और नवाचार के माध्यम से इंफोसिस जो कि पूरे विश्व में जानी मानी कम्पनी में से एक है,के बारे में बताया। और व्यापक प्रशिक्षण से सम्बन्धित जानकारियॉ प्राप्त की। इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के बारे में विस्तार रूबरू कराया,एंव किस प्रकार से छात्र इस निःशुल्क स्पेशलाईजेशन कोर्स को प्राप्त कर सकते हैं। जो कि प्रत्येक छःमाह में अपना पंजीकरण करवा सकता है। कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों ने प्रश्नोत्तर के माध्यम से अपने प्रश्नों का उत्तर प्राप्त कर जिज्ञासा को शांत किया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के विभिन्न कोर्सो के विद्यार्थियों ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर कम्प्यूटर साइंस विभाग के हेड सरताज खान ने सभी का धन्यवाद दिया तथा समय समय पर इस प्रकार के आयोजन आगे भी होते रहने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के छात्रों के अलावा षिक्षकगण व कर्मचारिगण उपस्थित रहे।