टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेता पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी की पुत्र वधू ने किया निर्दलीय नामांकन
हरिद्वार। पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी की पुत्र वधू जहांआरा ने वार्ड 40पीठ बाजार से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया। नईम कुरैशी कांग्रेस से पुत्र वधू जहांआरा को टिकट दिए जाने की मांग कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने बाकायदा महानगर कांग्रेस कमेटी के समक्ष आवेदन भी किया था। लेकिन कांग्रेस ने सिटींग पार्षद सुहेल अख्तर पत्नी को पार्टी प्रत्याशी बनाया। जिससे नाराज नईम कुरैशी ने पुत्र वधू का निर्दलीय नामांकन कराकर कांग्रेस के खिलाफ ही ताल ठोक दी। पुत्र वधू का नामांकन कराने पहुंचाने नईम कुरैशी ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध भी जताया। नईम कुरेशी ने कहा कि पिछले 40वर्षों से कांग्रेस की सेवा करते आ रहे हैं और पार्टी से पहली बार अपने परिवार के लिए टिकट मांगा। उन्होंने कहा कि जनता उनके साथ है और सीट जीतेंगे। नईम कुरैशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं। कांग्रेस सरकार के दौरान दर्जा राज्यमंत्री भी रहे हैं। इस दौरान नवाब भारती,सलीम कुरैशी, अनीस कुरैशी,अरशद,अलीम,तारीख कुरैशी,ग़ालिब कुरैशी,अयान आदि समर्थक मौजूद रहे।