निकाय चुनाव,राष्ट्रीय खेल,नशा मुक्त अभियान की एसएसपी ने वीडियों कॉन्फेसिंग के जरिये की समीझा
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा आपराधिक कानून के क्रियान्वय,नशा मुक्त अभियान ,मुख्यालय स्तर पर चलाए जा रहे अभियान,आगामी नववर्ष,नगर निकाय चुनाव व राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के सभी राजपत्रित एवं थाना पुलिस ऑफिसर्स के साथ गहन समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक के दौरान श्री डोबाल द्वारा आपराधिक कानून के क्रियान्वय पर जोर देते हुए समय सीमा व प्रावधानों के अधीन रहते हुए पूर्ण रूप से अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु अपने अपने थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले संवेदनशील,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। आदर्श आचार संहिता को पूर्ण रूप से लागू करने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील रहने हेतु निर्देशित किया गया। नववर्ष के जश्न के बीच जनपद में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एवं सड़क दुर्घटनाओं पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए हुड़दंगियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए। नशा तस्करी के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाते हुए श्री डोबाल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्र में अलर्ट रहते हुए संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन व ऑपरेशन किरण को धरातल स्तर पर उतारने हेतु चौपाल,जनजागरूकता कार्यक्रम को प्रभावी बताते हुए समय समय पर चौपाल व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया। नशा तस्करों पर नकेल कसने हेतु गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाए तथा आदतन अपराधियों रहे व्यक्तियों का सत्यापन कराया जाए। जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था लागू करने के साथ साथ सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने हेतु सुझाव मांगते हुए सर्दियों में कोहरे से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु ठोस कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्रकार के वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाना कंपल्सरी हो, साथ ही कल 30दिसंबर को सोमवती अमावस्या पर्व के दृष्टिगत सभी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था एवं पुलिस प्रबंधन करेंगे। एवं अपने-अपने क्षेत्र में कल दिन तक पूरा अतिक्रमण हटा लेंगे किसी भी प्रकार का जाम नहीं लगना चाहिए प्रतावित नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर चर्चा करते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पर जोर दिया गया। राष्ट्रीय खेलों को लेकर विशेष कार्ययोजना तैयार करने हेतु खेल विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए सुव्यवस्थित प्रबंधन पर जोर दिया। राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत जनपद में लगातार सत्यापन अभियान चलाकर संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।