वरिष्ठ नागरिकों ने की ज्वालापुर पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग

 हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने ज्वालापुर पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि ज्वालापुर पोस्ट ऑफिस में एक पोस्ट मास्टर और तीन डाक सहायक कर्मचारी तैनात हैं। इनमें से एक कर्मचारी एक माह से ट्रेनिंग पर है। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि ज्वालापुर पोस्ट ऑफिस का क्षेत्र जमालपुर,सुभाष नगर,न्यू शिवालिक नगर,रानीपुर झाल और शनि देव मंदिर तक बहुत बड़ा क्षेत्र है। उन्होंने बताया कि पोस्ट मास्टर से ज्ञात हुआ कि कई बार उच्च अधिकारियों को कर्मचारियों की कमी की समस्या के बारे में अवगत कराया गया है। लेकिन अधिकारियों द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कर्मचारियों की कमी से डाक वितरण में भी काफी परेशानी हो रही है। चौधरी चरण सिंह ने मांग करते हुए कहा कि जनता को रही परेशानी को देखते हुए ज्वालापुर पोस्ट ऑफिस में कर्मचारियों की संख्या बढ़ाई जाए। जिससे कि जनता के काम समय पर हो सके और समस्या का समाधान हो सके और।  मांग करने वालों में विद्यासागर गुप्ता,बाबूलाल सुमन,सुखबीर सिंह,हरदयाल अरोड़ा,एससीएस भास्कर,चौधरी चरण सिंह,सुभाषचंद्र ग्रोवर,रामसागर सिंह,शिवचरण,श्याम सिंह,आरके मिश्रा, महेंद्रलाल शर्मा,भौपाल सिंह,महेंद्रसिंह चौहान,शिवकुमार शर्मा,एमसी त्यागी,हरिनाथ सिंह धीमान, संतराम सिंह,अतर सिंह,सुंदरलाल केसवानी आदि शामिल रहे।