सुशासन सप्ताह के तहत तहसील प्रांगण में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
हरिद्वार/भगवानपुर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत भगवानपुर तहसील प्रांगण में,बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें तहसीलदार दयाराम,खंड विकास अधिकारी आलोक गार्गेय,नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता,सीडीपीओ ज्ञानेंद्र सिंह,ने शिविर का उद्घाटन किया। शिविर के दौरान तहसीलदार द्वारा जनता दरबार लगाकर लोगों की शिकायतें भी सुनी, जिसमें मौके पर 18लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई,जिसमें पांच लोगों ने अभी तक पीएम आवास ने मिलने की शिकायत की,तथा कुछ लोगों ने चकरोड की पैमाइश,अतिक्रमण,जल भराव,तथा ऊर्जा निगम से संबंधित शिकायत आईं,जिसमें मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया,16शिकायतों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को देकर 10दिन के अंतराल पर निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। शिविर में आंगनवाड़ी,पशु चिकित्सा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कृषि विभाग,उद्यान विभाग,आपूर्ति विभाग,ऊर्जा निगम,वन विभाग,सहकारिता विभाग, रेशम विभाग,के कर्मचारियों ने लोगों को अलग-अलग जानकारियां दी।जल निगम के अधिकारियों ने आमजन को अपने विभाग की जानकारियां दी। इस दौरान दिनेश कुमार,तुलाराम,पूनम सैनी, अभिमन्यु ठाकुर,राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।