बाइक से खतरनाक स्टंट की वीडियो सोशल मीडिया पर डाल रहा था युवक

पुलिस ने बाइक सीज करने के साथ इंस्टाग्राम एकाउंट भी कराया डिलीट 




हरिद्वार। स्पोर्टस बाइक से खतरनाक स्टंट कर सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की युवक की कोशिशों पर पुलिस ने पानी फेर दिया। पुलिस ने युवक को चौकी बुलाकर बाइक सीज करने के साथ सोशल मीडिया एकाउंट भी डिलीट करा दिया। मामला नगर कोतवाली की खड़खड़ी पुलिस चौकी क्षेत्र का है। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के लिए दोपहिया वाहन से स्टंट करने और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए चौकी पुलिस द्वारा आरोपी युवक सूरज थापा को चौकी बुलाकर स्टंट के लिए प्रयुक्त मोटर साइकिल को सीज कर दिया गया। आरोपी के माफी मांगने पर उसके इंस्टाग्राम एकांउट को डिलीट करा दिया। डीलीट किए गए एकाउंट के करीब साढ़े सात हजार फॉलोवर थे। पुलिस ने भविष्य में खतरनाक स्टंट करने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।