स्मैक समेत दबोचा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने स्मैक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान भैरव मंदिर के पीछे खाली मैदान से गिरफ्तार किए गए अखिलेश सिंह पुत्र संतोष कुमार निवासी मकान नंबर 69 धीरवाली ज्वालापुर के कब्जे से 3.66 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र तोमर व कांस्टेबल नरेंद्र राणा शामिल रहे। उधर थाना बुग्गावाला पुलिस ने कच्ची व देशी शराब समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर मोजाहिदपुर पुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी राजेश पुत्र सतपाल निवासी मुजाहिदपुर के कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। इसके अलावा थाना पुलिस टीम ने वैंको फैक्ट्री बन्दरजूड से आरोपी जयचन्द पुत्र इलम चन्द निवासी माण्डूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उ.प्र.को देशी शराब के 96 पाउच समेत गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।