हल्द्वानी/नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के एमबीपीजी कॉलेज के स्नातकोत्तर के छात्र हिमांशु भट्ट ने महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। हिमांशु भट्ट ने गणित विषय में 85.03 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय टॉप किया है। हिमांशु भट्ट ने बी.एससी.पीसीएम में 70ः अंक प्राप्त कर 2022 में एम.एससी.गणित विषय में प्रवेश लिया था। हिमांशु भट्ट ने इस सब का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया। हिमांशु भट्ट ने बताया कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने कारण भी मेरे माता-पिता ने अच्छी पढ़ाई के लिए मेरा हौसला बनाए रखा और स्वयं मैने भी इंटर पास करने के पश्चात ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई जारी रखी। हिमांशु भट्ट की इस उपलब्धि पर उनके शिक्षक नरेंद्र सिंह सिजवान ने उनको बधाई देते हुए कहा कि हिमांशु आगे भी इसी तरह से प्रयास करते रहना हिम्मत नहीं हारनी है। आपकी यह लंबी यात्रा रही होगी,17वर्षों की पढ़ाई जिसमें आपने सफलता हासिल की है। अब आपको आगे के लक्ष्य को हासिल करने में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है लेकिन अब तक जिस पेशेंस से कार्य किया है इसको आगे भी बनाए रखना बहुत आगे तक जाओगे मेरा आपको यही आशीर्वाद है और साथ ही आगे अपने ओर साथियों को प्रेरित करना ।