जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री खेल रक्षा खडसे बुके देकर किया स्वागत


हरिद्वार। जिला क्रिकेट एसोसिएशन आफ हरिद्वार के पदाधिकारियों ने जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची केन्द्रीय राज्यमंत्री खेल रक्षा खडसे को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान इन्द्रमोहन बड़थवाल, रचित कुमार,रजनीश सहगल आदि ने केन्द्रीय राज्यमंत्री खेल रक्षा खडसे से स्वागत के दौरान कहा कि प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलाना चाहिए। खेलों के प्रति युवा पीढ़ी अग्रसर है। लगातार राज्य के मुुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खेलों को बढ़ावा देकर प्रतिभाओं को मौका देने का काम कर है। इन्द्रमोहन बडथ्वाल ने कहा कि प्रदेश में बेहतर मैदान की आवश्यकता है खिलाड़ियों को बेहर अवसर मिलने चाहिए। जिससे खेल प्रतिभाएं अपने खेल कौशल को दिखा सकें। लगातार खेलों के प्रति युवाओं का मार्गदर्शन भी किया जाता है। प्रदेश में अनेकों प्रतियोगिताएं की जा रही है। जिससे खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का गौरव बड़ा रहे है।