निकाय चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने नियुक्त किए वार्ड प्रभारी
हरिद्वार। नगर निगम चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस महानगर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के निर्देशानुसार नगर निकाय चुनाव को लेकर वार्ड प्रभारियों की निुयक्ति की गयी। हरिद्वार कांग्रेस जिला कमेटी अध्यक्ष राजीव चौधरी ने सभी वार्ड प्रभारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि यूथ कांग्रेस हरिद्वार और उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को बड़ी मजबूती के साथ लड़ेंगी। युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष विशाल प्रधान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। चुनाव को लेकर सभी 60वार्डों में वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। जिसके माध्यम से वार्डों में युवा कांग्रेस को मजबूत करने का काम किया जाएगा और भविष्य में इसका पार्टी को लाभ मिलेगा। रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा कि इस बार भी मेयर सीट पर कांग्रेस की जीत होगी और कांग्रेस का बोर्ड बनेगा। वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए शिवम गोस्वामी,शुभम जोशी,निखिल सौदाई,अनिल ठाकुर,दीपक कोरी,समर्थ अग्रवाल,अंकुर सैनी अमित राजपूत, मनजीत नौटियाल,वसीम सलमानी,सागर बेनीवाल,शहजाद कुरैशी,नितिन कौशिक,अथर अंसारी, सुमित त्यागी,विकास चौहान ने कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे। बैठक में नासिर गोड़,मुनव्वर त्यागी,चाँद कुरैशी,दीपक,आदि मौजूद रहे।