रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम में मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

हरिद्वार। क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम एवं मठ में सादगी एवं दिव्यता भव्यता के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया।इस अवसर पर मदर मैरी की फोटो को फूलों की माला से सजाया गया और उपहार रखे गए। रामकृष्ण मिशन के संतों ने ईसा मसीह के मानवता और शांति के संदेशों को पढ़कर सुनाया। मिशन के सचिव स्वामी दयामूर्त्यानंद महाराज ने कहा कि ईसा मसीह मानवता और शांति के अग्रदूत थे। इस अवसर पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज,स्वामी जगदीश महाराज,स्वामी कमलाकांतानंद महाराज, स्वामी एकाश्रयानंद महाराज,डॉ.मधु शाह,पी कृष्ण मूर्ति,सुगंधा कृष्णमूर्ति,डॉ राधिका नागरथ,मिशन की नर्सिंग डायरेक्टर मिनी योहानन्न,गोकुल सिंह,सुधीर कुमार चौधरी,सुनील मुखर्जी आदि उपस्थित थे।