मुख्य विकास अधिकारी ने किया जमालपुर कलां पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत निर्मित जमालपुर कलां पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्देश देते हुए सीडीओ ने कहा कि योजनान्तर्गत गुणवत्तायुक्त पेयजल की आपूर्ति की जाये। पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल आपूर्ति एवं लाइन में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उसे तत्काल दूर करने के लिए टीम तैनात की जाये तथा टीम का सम्पर्क नम्बर भी सार्वजनिक किया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी पम्प हाउस की पेयजल गुणवत्ता का तुलनात्मक चार्ट उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने निर्मित पेयजल टैंकों से पानी की आपूर्ति के बारे में ग्रामवासियों तथा ग्राम प्रधान से जानकारी भी ली। गांववासियों और ग्राम प्रधान ने बताया कि कहीं कोई परेशानी नहीं है। पाइपलाइन में भी कोई समस्या नहीं है। अगर कहीं भी कोई लीकेज होती है ती उसको तुरंत ठीक कर दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत पाइप पेयजल योजना के डब्ल्यूटीपी,इंटेकवेल,सीडब्ल्यूआर,क्लियर वाटर राइजिंगमेन ,वितरण प्रणाली,हाउस कनेक्शन और जमालपुर कला के पूर्ण ले-आउट आदि की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जो पुरानी योजनाएं हैं। उसका रखरखाव और ऑपरेटर जल संस्थान देख रहा है,जो नई योजनाएं बनाई गई है,उसको सम्बन्धित कार्यदायी संस्था देख रही है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि योजनान्तर्गत अंशदान राशि वसूलने की कार्यवाही की जाये। जल निगम के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि 500 तथा 4500किलो लीटर क्षमता के दो टैंक बनाये गये हैं। जिनसे 5 हजार परिवारों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिविल राजेश कुमार गुप्ता,अधिशासी अभियंता ईएनएम चारु अग्रवाल,एई भूपेंद्र सिंह फर्स्वाण,कांट्रेक्टर सौरभ गोयल ,ग्राम प्रधान हरेंद्र सिंह,पीवीडीओ इंदु बाला,वार्ड मेंबर शाहनवाज शाह आदि मौजूद रहे।