युवा कांग्रेसियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
हरिद्वार। युवा कांग्रेसियों ने चन्द्राचार्य चौक पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्य चौहान एवं गौरव चौहान के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर जोरदार नारेबाजी की। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ अपशब्द एवं टीका टिप्पणी का घोर शब्दों में निंदा की गई। जिला कार्यकारी लक्ष्य चौहान एवं गौरव चौहान ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को दलित समाज से माफी मागनी चाहिए। संविधान निर्माता के प्रति किसी भी टिका टिप्पणी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। कांग्रेसी नेता राहुल गांधी के खिलाफ सोची समझी नियत के तहत फर्जी मुकदमा दर्ज किया गया है,जिसे तुरंत वापस लिया जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन काल में जात-पात व धर्म को लेकर राजनीति की जा रही है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन से समाज को प्रेरणा मिलती है। जिला महासचिव शजाद कुरैशी युवा कांग्रेसी उत्तराखंड प्रभारी सी.वी.चौहान ने कहा कि बाबा साहेब के प्रति की गई टिका टिप्पणी पर गृहमंत्री अमित शाह को समाज से माफी मांगनी चाहिए। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन से लोगों को प्रेरणा मिलती है। वरिष्ठ नेता संजय पालिवाल,प्रदीप चौधरी,विमली पाण्डेय,राजवीर चौहान व संजय अग्रवाल ने कहा कि गृहमंत्री की टीका टिप्पणी से दलित समाज की भावनाएं आहत हुई है। देश का प्रत्येक नागरिक बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के जीवन से सीख लेता है, लेकिन गृहमंत्री इस तरह की बयानबाजी कर समाज को आहत कर रहे है,जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व सभासद अशोक शर्मा,यशवंत सैनी,कैलाश प्रधान,सुनील कुमार,अथर अंसारी आदि मौजूद रहे।