चोरी की बाइक समेत आरोपी दबोचा
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी की गयी बाइक समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है। बीती 27अगस्त को विपिन पुत्र सुबेदार कश्यप निवासी ग्राम बिरौली तहसील संडीला जिला हरदोई उत्तर प्रदेश ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर आरोपी देव सैनी पुत्र मदन सिंह सैनी मूल निवासी मौहल्ला मिल्कियान श्योहारा थाना श्योहारा जिला बिजनौर उ.प्र.हॉल पता पुरोहित गली नई बस्ती निकट पं.प्रेमचन्द तिवारी विद्यालय भीमगोड़ा हरिद्वार को चोरी हुई बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई हाकम सिंह, कांस्टेबल पवन व बृजमोहन शामिल रहे।