अधिकारी कर्मचारियों के उपार्जित अवकाश तत्काल प्रभाव से रदद्
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने अवगत कराया है कि गत 23 दिसम्बर को स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा हो चुकी है तथा दिनांक से ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो चुकी है। स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की घोषणा के दृष्टिगत जो अधिकारी/कर्मचारी उपार्जित अथवा अन्य प्रकार के अवकाश पर है,उनके अवकाश को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है तथा उन अधिकारियों/कर्मचारियो को निर्देशित किया जाता है कि वह तत्काल अपने-अपने कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश दिएं। इसके अतिरिक्त यदि किसी अधिकारी/कर्मचारी को आकस्मिकता के दृष्टिगत अवकाश की आवश्यकता है,तो वे स्वयं उपस्थित होकर अपना अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उक्त निर्वाचन अवधि मे अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति के निर्धारित समय से पूर्व कार्यालय नही छोडेगे। यह आदेश का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।