हरिद्वार के बास्केटबॉल खिलाड़ी खेलेंगे हैदराबाद में राष्ट्रीय प्रतियोगिता
हरिद्वार। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव संजय चौहान ने बताया कि सब जूनियर अंडर-13 बास्केटबॉल खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की टीम के लिए किया गया है यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 16 से 21दिसंबर तक हैदराबाद में खेली जाएगी। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हरिद्वार से बालक एवं बालिका वर्ग के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है बालक वर्ग में सक्षम शर्मा वेदांत तिवारी आरव खान मृत्युंजय प्रतीक चौधरी बालिका वर्ग में आरोही चौधरी पाखी रावत सिद्धि दीक्षित का चयन हुआ है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित नैयर ने खिलाड़ियों को माला पहनकर उनको शुभकामनाएं दी इस अवसर पर एसएलएमजी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर व अध्यक्ष (कोका-कोला कंपनी) एस.एन.लदानी ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड में बास्केटबॉल का भविष्य उज्जवल है और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये खिलाड़ी बास्केटबॉल का परचम लहराएंगे देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बास्केटबॉल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास तिवारी,भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश शर्मा,टीम कोच वैभव चौधरी कोऑर्डिनेटर अविनाश झा और खिलाड़ियों के माता-पिता उपस्थित रहे।